शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाये नवरात्र पर्व, बहोरीबंद थाने में हुई शांति समिति की बैठक
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा आगामी दुर्गा उत्सव एवं विसर्जन को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना बहोरीबंद प्रभारी अखलेश दाहिया द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों एवं दुर्गा उत्सव समितियां के पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी तहसीलदार राजकुमार नामदेव, तह. आकाश दीप नामदेव एवं ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक मे शारदेय नवरात्र महापर्व पर सभी लोग शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मिलकर मनाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से सड़क छोड़कर पंडाल लगाने, विद्युत लाइनों के नीचे पंडाल नहीं लगने, डीजे आदि के संबंध में समझाइए दी गई।
