सर्पदंश के बाद झाड़फूक के चक्कर मे गई भाई-बहन की जान स्लीमनाबाद क्षेत्र के धरवारा का मामला
कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम धरवारा में भाई-बहन की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम धारवारा निवासी 17 वर्षीय विजय कुमार पिता शिवकुमार एवं 22 वर्षीय उर्मिला कोल पिता शिवकुमार कोल को घर मे सोते समय जहरीले सर्प ने काट लिया। जब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तब परिजन उन्हें पहले झाड़फूंक के लिए स्लीमनाबाद के कुआं गाँव मे झाड़फूक कराने ले गए। झाड़फूंक में समय अधिक लग गया। बाद में जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तब परिजन उन्हें स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी बीच इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दोनो भाई बहन की मौत हो गई।
झाड़फूंक बनता है कारण
यह पहला अवसर नहीं है जब झाड़फूंक के कारण किसी सर्पदंश पीड़ित की मौत हो गई हो। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश के बाद झाड़फूंक कराने को प्राथमिकता दी जाती है। सर्पदंश पीड़ित को समय से इलाज उपलब्ध कराने के बजाए झाड़फूंक में समय बर्बाद किया जाना जानलेवा साबित हो जाता है।
