अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ बस स्टैंड पुलिस का एक्शन, अलग-अलग स्थानों पर मारी रेड, बड़े पैमाने पर शराब जब्त

अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ बस स्टैंड पुलिस का एक्शन, अलग-अलग स्थानों पर मारी रेड, बड़े पैमाने पर शराब जब्त

Oplus_131072

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र की बस स्टैंड पुलिस ने गत दिवस अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थान पर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया एवं बड़े पैमाने पर अवैध शराब जप्त की। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कोतवाली उप.निरी. योगेश मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही करते हुए अबैध शराब 94 पाव प्लेन देशी शराब कीमती 9400 रुपये की जप्त की गई।

इस तरह हुई कार्रवाई

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने कहा कि गत 05 अप्रैल 2025 को चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड ने अपने स्टाफ के साथ भ्रमण के दौरान मुल्लो बाई पति स्व0 सुन्दर सोनकर उम्र 40 साल निवास नोबल हार्ट स्कू के पास कैलवारा फाटक, छोटेलाल पिता होल्कर प्रजापति उम्र 70 साल निवासी नदीपार थाना कोतवाली एवं रामकुमार पिता बजरिया बसोर उम्र 35 साल निवासी ग्राम खरखरी थाना कोतवाली जिला कटनी के द्वारा अपने पास अवैध रुप से देशी प्लेन शराब कुल कीमती 9400  /- रुपये रखे पाये जाने पर जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी आशीष शर्मा, उप.निरी. योगेश मिश्रा, सउनि दीपेन्द्र शर्मा, प्र0आर0 नीरज पाण्डेय, आर0 मनु त्रिपाठी आर0 अनमोल सिंह की अहम भूमिका रही।

Recent Post