कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, जीवन रक्षक बन कर पेश कर रहे मानवता की मिशाल

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, जीवन रक्षक बन कर पेश कर रहे मानवता की मिशाल

Oplus_131072

कटनी। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य लगातार रक्तदान करके लोगों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं। इस सप्ताह भी सोसायटी के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। सोसाइटी में रक्तदान का अभियान चलाकर शहर में एक मिसाल पेश की है। सोसाइटी के प्रयासों से आज हजारों की संख्या में लोगों को बड़ी आसानी से ब्लड उपलब्ध हो पाता है। जिससे समय रहते उनका जीवन बचाया जा रहा है।

इस सप्ताह रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में शाहरुख हुसैन, संदीप कुशवाहा, मृदुल गुप्ता, रूपक कोहली, अमर यादव, अभिषेक बजाज, अंशुल चौदहा, शिवांक कस्तौर शामिल रहे। रक्तदान करने पहुंचे सोसायटी के सदस्यों ने संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जो किसी के जीवन को बचा सकता है। रक्तदाताओं के इस कार्य से मरीजों को नया जीवन मिलता है और उनके परिवारों को उम्मीद की किरण दिखाई देती है। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य लगातार रक्तदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और रक्तदान के महत्व को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। सोसायटी के इस कार्य से कटनी में रक्तदान की दर बढ़ रही है और लोगों को रक्त की कमी से होने वाली समस्याओं का समाधान हो रहा है। सोसायटी के सभी रक्तदाताओं जिन्होंने अपना कीमती रक्त देकर मानवता की सेवा की वे सभी बढ़ाई के पात्र है। हमें उम्मीद है कि आगे भी ये रक्तदाता इसी तरह अपना योगदान देते रहेंगे और लोगों के जीवन की रक्षा करेंगे।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला