बिलहरी पुलिस ने 3 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलहरी पुलिस ने 3 वर्षों से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर ग्राम करहिया कला में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तो तीन वर्ष से फरार स्थायी वारंटी अनिल नरगडिया पिता सिद्धा नरगडिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम करहिया कला थाना कुठला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
स्थायी वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक भरत विश्वकर्मा, आरक्षक सौरभ जैन, आरक्षक संदीप भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।