बरही पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर की कार्रवाई, लापरवाह एवं ओवर लोड ट्रक चालकों से वसूल किया जुर्माना

बरही पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर की कार्रवाई, लापरवाह एवं ओवर लोड ट्रक चालकों से वसूल किया जुर्माना

कटनी। सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरही पुलिस ने ओवरलोड ट्रक एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर कुल 21 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में “सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण अभियान” प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बरही पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही की गई।
पुलिस के मुताबिक 26 जुलाई 2025 को एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बरही के द्वारा
खतरनाक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले हाइवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 3819 के चालक के विरुद्ध धारा 184M.V Act तहत कार्यवाही कर ₹3000 का अर्थ दंड लगाया गया।
इसी क्रम में 28.7.2025 को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ हाईवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 0353 मे ओवरलोड की कार्यवाही धारा 113/194(1) M.V Act के तहत 18000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया। थाना बरही पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था की दिशा में इस प्रकार की कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी। आमजन से अपील है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएँ और यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post