बाकल पुलिस ने होली एवं रमजान पर्व को शान्ति एवं सदभाव से मनाने दी समझाईस, असामाजिक तत्वों पर की कार्रवाई

बाकल पुलिस ने होली एवं रमजान पर्व को शान्ति एवं सदभाव से मनाने दी समझाईस, असामाजिक तत्वों पर की कार्रवाई

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के निर्देशन मे जुआ सट्टा पट्टी काट कर अवैध लाभ कमाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना बाकल अंतर्गत ग्राम बरतरी में आरोपी अभिषेक यादव पिता अनाड़ी यादव उम्र 25 साल निवासी साड़ा के कब्जे से 480 रुपए व सट्टापट्टी जप्त कर आरोपी को पकड़ा गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने  वालों के विरुद्ध थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चांदनखेड़ा स्कूल के पास से राजेश झारिया पिता सतानंद झारिया उम्र 42 साल निवासी चांदनखेड़ा व ग्राम खुर्सी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए आरोपी कृष्ण कुमार यादव पिता राजेश यादव उम्र 23 साल निवासी मझगवां थाना बाकल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर तीन वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में चालान कर सामान शुल्क 2500 रुपए वसूल किया गया एवं 20 वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाइए दी गई।

थाना बाकल अंतर्गत होली एवं रमजान पर्व को मद्देनजर लोगो को होली में रासायनिक रंगों के प्रयोग से बचने और प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करने, महिलाओं और बुजुर्गों पर रंग डालते समय विशेष सावधानी बरतने, तेज आवाज में संगीत बजाने से बचने और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने,  शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करनें, रमजान पर्व के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने, कानून और व्यवस्था का पालन करनें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देंने,  किसी भी प्रकार के विवाद से बचने और शांति बनाए रखनें, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने से बचनें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनें की समझाईस दी गई।

कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि विजेन्द्र तिवारी, सउनि बीएम चौधऱी, प्रआर अवधेश मिश्रा, प्रआर नकुल पटेल, प्रआर शिवसिंह, आर सूरलाल उईके, आर अजय कलमें, आर. राजभान पटेल, आर. इन्द्रभान मर्सकोले, म.आर. रोशनी लोधी की विशेष भूमिका रही।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना