जिसकी पुलिस को थी 4 साल से तलाश वह शहडोल जिले में चला रहा था पिकअप, फरार स्थाई वारंटी को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसकी पुलिस को थी 4 साल से तलाश वह शहडोल जिले में चला रहा था पिकअप, फरार स्थाई वारंटी को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_131072

कटनी। बीते 4 वर्ष से फरार चल रहे NDPS ACT के एक स्थाई वारंटी को बरही पुलिस ने जिला शहडोल थाना पपोद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ वीरेंद्र धार्वे के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी स्थाई वारंटी कमलेश प्रसाद उर्फ कमल चौबे पिता द्वारका प्रसाद चौबे उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिचपुरा सिहराहार थाना बरही जिला कटनी मप्र की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मामले का आरोपी पपोद में छिपकर फरारी काट रहा है, और पिंकअप चलाता है। सूचना पर आज 08 मई 2025 को पपोद से आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, प्र आर अजय पाठक, आर. विवेक श्रीवास्तव, की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post