13 अगस्त अपना जन्मदिन समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगे बिट्टू, मित्रो और समर्थकों से की अपील, न लगाएं कोई फ्लेक्स और न ही रोड पर मनाएं जन्मदिन
कटनी। नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ एडवोकेट और वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मौसुफ बिट्टू ने हमेशा की तरह फिर सकारात्मक पहल की है। आगामी 13 अगस्त को उनका जन्म दिवस है, जिस पर उन्होंने अपने शुभचिंतकों और हितैषी जनों को स्पष्ट रूप से संदेश दे दिया है कि उनके जन्म दिवस से संबंधित कोई भी फ्लेक्स नहीं लगाएं ना ही उनके जन्म दिवस पर सड़क में कोई कार्यक्रम करें। साथ ही श्री बिट्टू द्वारा यह कहा गया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वे अपने जन्म दिवस को समर्पण सेवा दिवस के रूप में ही मनाएंगे। इस अवसर पर होटल अरिंदम में शाम 4 बजे से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं स्मार्ट मोबाइल वितरण कार्यक्रम एवं गुरुजनों का सम्मान, मोटिवेशनल कार्यक्रम, कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम के मध्य किया जाएगा। विदित हो कि श्री बिट्टू समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं और अपने जन्म दिवस पर बिना किसी ताम झाम के जन्मदिवस पर ही कोई ना कोई संकल्प लेकर समाज को निःशुल्क सेवा समर्पित करते हैं। वे कटनी जिले के एक मात्र ऐसे पार्षद हैं जिनके द्वारा अब तक नगर में वर्षों से शुद्ध घी से निर्मित निशुल्क भंडारे संचालित किए जा रहे हैं। निःशुल्क शव वाहन, निःशुल्क फ्रीज़र बॉक्स, निःशुल्क एंबुलेंस सेवा, निःशुल्क पानी टैंकर सेवा, निशुल्क मिनी टेंट सेवा 24 घंटे उनके द्वारा की जाती है। श्री बिट्टू की पुनः इस प्रकार की पहल से संभ्रांत वर्ग में हर्ष व्याप्त है।
