शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों पर हुई कार्यवाही, वाहन हुए जब्त

शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों पर हुई कार्यवाही, वाहन हुए जब्त

Oplus_131072

कटनी। शराब का सेवन कर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस ने आज मोर्चा खोलते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया।

यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज गर्ग चौराहा में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान लगाया गया जिसमें 2 मोटर सायकिल वाहन क्रमांक MP-21-MK-5308 एवं MP-21-MM-0424 के वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया। दोनों वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये गये। उक्त दोनों वाहन चालकों का जिला अस्पताल कटनी से मुलाहिजा कराया गया। बाद में वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश की की गयी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

7k Network

Recent Post

निर्माण कार्यों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर महापौर ने निगमायुक्त को लिखा पत्र, परफार्मेंस गारंटी के निर्माण कार्यों की तकनीकी अधिकारियों से जांच कराने के दिए निर्देश, नव निर्माण कार्यों की कमियों से अवगत कराएं महापौर ने नागरिकों से की अपील

17:34