झंडा बाजार से आज़ाद चौक मार्ग पर नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई, 26 दुकानदारों पर लगाया 7,200 रुपये का जुर्माना, दी सख़्त चेतावनी
कटनी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा बुधवार की शाम एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। यह अभियान नगर के प्रमुख जुलूस मार्ग झंडा बाजार से आज़ाद चौक तक चलाया गया।
अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के पालन में चलाए गए इस अभियान के दौरान 26 दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर सामग्री रखकर अतिक्रमण किए जाने की पुष्टि हुई, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित दुकानदारों पर कुल 7 हजार 200 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। कार्रवाई के दौरान व्यवसायियों को स्पष्ट रूप से समझाइश दी गई कि भविष्य में पुनः सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जनहित में निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई
अतिक्रमण प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि निगम प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा जनसुविधा और सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करते हुए शहर को सुव्यवस्थित बनाने में नगर निगम का सहयोग करें, जिससे आमजन को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।








