निर्माणाधीन नवीन चौपाटी का महापौर ने लिया जायजा, निर्देश देते हुए बोलीं महापौर छोटे-बड़े दुकानदारों के हित को देखते हुए बने चौपाटी का स्वरूप
कटनी। शहर के सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में निर्माणाधीन नवीन चौपाटी का बुधवार 21 जनवरी को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महापौर ने चौपाटी के ड्राइंग एवं डिज़ाइन का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चौपाटी में प्रस्तावित दुकानों का निर्माण इस प्रकार किया जाए, जिससे छोटे एवं बड़े दोनों प्रकार के दुकानदारों को व्यापार करने में समान सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि चौपाटी केवल व्यापारिक केंद्र न होकर शहरवासियों के लिए एक सुव्यवस्थित, आकर्षक एवं सुरक्षित सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित की जानी चाहिए।।निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुरूप ही किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा सभी प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हों। साथ ही, कार्य की गति तेज करते हुए निर्धारित समय-सीमा में चौपाटी निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
महापौर सूरी ने कहा कि नवीन चौपाटी नगर के समग्र विकास की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। चौपाटी के माध्यम से स्थानीय छोटे एवं मध्यम वर्ग के दुकानदारों को स्थायी आजीविका का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य जनकल्याण, स्वरोजगार संवर्धन एवं शहरी सौंदर्यीकरण का सशक्त उदाहरण बनेगी, जो भविष्य में शहर की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को नई दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, पूर्व पार्षद डब्बू रजक, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल जायसवाल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








