विकास शुल्क जमा कराने कल से वार्ड क्रमांक 3, 4 एवं 5 में आयोजित होंगे शिविर

विकास शुल्क जमा कराने कल से वार्ड क्रमांक 3, 4 एवं 5 में आयोजित होंगे शिविर

कटनी। निगम प्रशासन द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 3, 4 एवं 5 की चिन्हित अनाधिकृत, कालोनियों के निवासियों से विकास शुल्क की राशि जमा कराकर उन्हें मूलभूत अधोसंरचना उपलब्ध कराने हेतु 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। निगमायुक्त तपस्या परिहार ने अंशुमान सिंह, कार्यपालन यंत्री, कालोनी सेल अधिकारी के निर्देशन में शिविर आयोजन हेतु विशेष दल का गठन किया है।
वार्ड क्रमांक 3 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पहरूआ स्कूल के पास शिविर आयोजन हेतु दल क्रमांक 1 का प्रभारी शैलेन्द्र प्यासी उपयंत्री की नियुक्त किया गया है। इसी तरह इंदिरा गाँधी वार्ड क्रमांक 4 के शिवाजी नगर, बालाजी नगर शिविर आयोजन हेतु गठित दल क्रमांक 2 का प्रभारी जे.पी. सिंह बघेल उपयंत्री को नियुक्त किया गया है। जबकि राममनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 5 के अहमद नगर हेतु दल क्रमांक 3 का प्रभारी संजय मिश्रा उपयंत्री को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक दल में पांच पांच सहयोगी सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। गठित दल क्षेत्रीय पार्षदगणों से समन्वय बनाकर कालोनियों में प्रचार-प्रसार कराने का काम करेंगे।
निगमायुक्त ने लेखा शाखा के श्रीकांत तिवारी, अयोध्या प्रसाद केवट एवं अंबिकेश तिवारी को गठित दल से समन्वय स्थापित कर प्राप्त आवेदनों, दस्तावेजों का वैध की गई कालोनियों से खसरा मिलान करते हुए विकास शुल्क की डिमांड जारी करने एवं आवेदकों से जमा कराई जाने वाली राशि को नगर निगम के खातों में जमा कराने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य हो कि म.प्र. नगरपालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 के तहत अनाधिकृत, कालोनियों में नागरिक मूलभूत अधोसंरचना उपलब्ध कराने हेतु कार्यालय नगरपालिक निगम निगम कटनी द्वारा 31 दिसंबर 2016 के पूर्व की चिन्हित अवैध कालोनियों के अभिन्यास, आदि का अंतिम प्रकाशन कर विकास शुल्क निर्धारित किया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post