स्टेशन चौराहा से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान हुआ शुरू

स्टेशन चौराहा से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान हुआ शुरू

कटनी। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान अभियान के तहत मुख्य स्टेशन चौराहा से आजाद चौक तक प्रारंभ हुआ सामूहिक स्वच्छता अभियान। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर आशीष तिवारी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, उपायुक्त शैलेश गुप्ता, नगर निगम के एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, गोविंद चावला, बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पार्षदगण सीमा श्रीवास्तव, सोनू सचिन बहरे, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, समाजसेवी संगठन, छात्र छात्राएं एवं शिक्षक, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य जनों सहित हजारों की संख्या में नागरिकों एवं स्कूली बच्चों की मौजूदगी रही। पखवाड़े के तहत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शहर के मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाते हुए दिखाई दिए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post