पीएम स्वनिधि योजना के तहत 16 दिवसीय विशेष अभियान आयोजित, हितग्राहियों को लाभान्वित करने निगम प्रवेश द्वार में लगाया गया स्टॉल
कटनी। भारत सरकार द्वारा नगरीय निकायों में 2 अक्टूबर तक पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत से 16 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।।निर्देशों के परिपालन में महापौर प्रीति संजीव सूरी के एवं नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार आईएएस के निर्देशन व मार्गदर्शन में बुधवार 24 सितंबर को प्रातः 10 से नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पात्र नागरिकों को योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्टॉल लगाकर उपस्थित नागरिकों को पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रदान की जाकर योजना से लाभान्वित करने हेतु उन्हें आवेदन पत्र वितरित किए गए।
शहरी राष्ट्रीय आजीविका योजना नोडल अधिकारी यश रजक ने जानकारी देते हुए बताया की निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में सभी पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाकर 25 आवेदन वितरित किए गए। नोडल अधिकारी ने बताया कि आगामी समय भी इसी तरह के शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों को योजना की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाकर आवेदन प्राप्त करते हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के प्रयास किये जाएगें। इस अभियान का उद्देश्य सूक्ष्म ऋण तक पहुँच को सुगम बनाना, डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए क्षमता निर्माण करना और सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करना है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य
विशेष अभियान का प्रमुख उद्देश्य पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नवीन आवेदन प्राप्त करना, पूर्व से स्वीकृत आवेदनों के ऋण वितरण को सुगम बनाना, रिटर्न बाय बैंक श्रेणी के अंतर्गत नगरीय निकायों के पास लंबित ऋण आवेदनों पर कार्यवाही करना, बैंकों के पास स्वीकृति हेतु ऋण आवेदनों पर कार्यवाही करना है। इसके साथ ही निष्क्रिय लाभार्थियों की डिजिटल ऑनबोर्डिंग सुनिश्चित करना, एफएसएसएआई के समन्वय से स्ट्रीट फूड विक्रेता लाभार्थियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन करना, स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत लाभार्थियों और उनके परिवारों की सामाजिक, आर्थिक रूपरेखा तैयार कर उन्हें स्वीकृति प्रदाय करना है।
