न फैलाएं अव्यवस्था, दिन की बजाय रात में कराएं लोडिंग अनलोडिंग, श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ख्याल, यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, दी समझाइस
कटनी। सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस लगातार सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में आज यातयात थाना प्रभारी राहुल पांडे एवं उनकी टीम के द्वारा शहर के व्यस्ततम मार्गों पर दिन के समय ही लोडिंग अनलोडिंग करते हुए आवागमन बाधित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
आप को बता दें की पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में शारदेय नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस शहर में सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस एवं नगम निगम टीम द्वारा बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे रोड पर लोडिंग अनलोडिंग कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई कि लोडिंग अनलोडिंग का कार्य दिन के समय न करे। साथ ही थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडे द्वारा दुकानदारों से भी आगामी त्यौहारो तक रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग कराए जाने की अपील की गई एवं आमजन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा शहर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के सहयोग की भी अपेक्षा की गई।
