आईये हम सब मिलकर करें प्रयास, रक्षा समिति से जुड़कर क्षेत्र की बेहतरी के हों प्रयास, ढीमरखेड़ा पुलिस में शासकीय महाविद्यालय में छात्रों को किया जागरूक

आईये हम सब मिलकर करें प्रयास, रक्षा समिति से जुड़कर क्षेत्र की बेहतरी के हों प्रयास, ढीमरखेड़ा पुलिस में शासकीय महाविद्यालय में छात्रों को किया जागरूक

कटनी। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाना हम सभी का दायित्व है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम और आप मिलकर एक साथ प्रयास करें। ग्राम रक्षा समिति से जुड़कर अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें ल। कुछ इस तरह की बातें ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में छात्रों को जागरुक करते हुए कही।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज ढीमरखेड़ा महाविद्यालय में पुलिस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यहां पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि समय-समय पर आने वाले त्योहारों में उनकी सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए वे ग्राम रक्षा एवं नगर रक्षा समितियों से जुड़े और स्वयं सेवा कर अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। विद्यार्थियों को यह भी बताया कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आधुनिक तकनीक को समझना और जागरूक होना बहुत जरूरी है। अपनी व्यक्तिगत एवं गोपनीय जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचें। ट्रेफिक अवेयरनेस के बारे में हेलमेट पहनने के फायदे एवं ना पहनने से होने वाली जनहानि के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि कोरोना काल में जितनी मृत्यु कोरोना से नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा मृत्यु प्रतिवर्ष एक्सीडेंट से होती हैं। छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए छात्राओं से अपील की गई कि गोपनीय रूप से पुलिस को जानकारी दे सकती हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे से किसी भी इंसान को चार प्रकार की हानियां होती हैं। सबसे पहले शारीरिक, फिर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नशा व्यक्ति को पूरी तरह से तबाह कर देता है। एक व्यक्ति को नशे की लत लग जाने के कारण उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर कैसे बनाएं इसके बारे में भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के अलावा प्रभारी प्राचार्य एवं उनका स्टाफ भी मौजूद था।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post