स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सांसद और महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने काली मंदिर में किया श्रमदान, दुर्गा पंडालों में क्लीन ग्रीन उत्सव का आयोजन कर दिया स्वच्छता का संदेश
कटनी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शासन निर्देशानुसार आगामी 2 अक्टूबर तक नगर में रोजाना स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नागरिकों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को अभियान के तहत लोकसभा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूगदी वार्ड क्रमांक 44 विश्राम बाबा वार्ड स्थित काली माता मंदिर परिसर में स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जाकर मंदिर प्रांगण को पानी से धुलकर परिसर की सफाई की गई। इस अवसर पर निगम के एमआईसी सदस्य गोविंद चावला, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव सहित अन्य पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही।
छात्र छात्राओं नें जगाई स्वच्छता की अलख
वहीं अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय झिंझरी के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्ड क्रमांक 26 स्थित पोस्ट ऑफिस प्रांगण में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत परिसर की सफाई की जाकर आमजनों के बीच स्वच्छता की अलख जगाते हुए नागरिकों को अपने घर एवं कार्यालय के आस पास पर्याप्त साफ सफाई रखने का संदेश दिया।
क्लीन ग्रीन उत्सव के तहत आयोजित हुई गतिविधियां
निगम प्रशासन द्वारा सेवा पखवाडा के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत शहर के दुर्गा माता पंडालों में क्लीन ग्रीन उत्सव का आयोजन किया जाकर समिति के पदाधिकारियों एवं आमजनों को अमानक पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए पंडालों को प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु प्रेरित किया गया। क्लीन ग्रीन उत्सव अभियान के तहत विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों ने सहभागिता करते हुए पंडालों में सुंदर एवं आकर्षक रंगोली उकेरी जाकर नगर को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
