तेज तर्रार तपस्या परिहार बनीं कटनी नगर निगम कमिश्नर, सीईओ शिशिर गेमावत भोपाल स्थानांतरित

Oplus_16777216

तेज तर्रार तपस्या परिहार बनीं कटनी नगर निगम कमिश्नर, सीईओ शिशिर गेमावत भोपाल स्थानांतरित

कटनी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कटनी पर भी खास असर पड़ा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें कटनी जिले से जुड़े दो अहम तबादले शामिल हैं। छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार को नगर निगम कटनी का कमिश्नर बनाया गया है। कटनी जिले की नई निगम आयुक्त तपस्या परिहार तेज तर्रार प्रवृत्ति की मानी जाती है। ईमानदार छवि की होने के कारण उन्हें एक बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर पहचाना जाता है। वहीं वर्तमान जिला पंचायत कटनी के सीईओ शिशिर गेमावत को हटाकर उन्हें अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेश के अनुसार विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि श्रीमती वंदना वैद्य को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह गजेंद्र सिंह नागेश को नरसिंहपुर जिला पंचायत का सीईओ और गुरु प्रसाद को उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार डॉ. नेहा जैन को सीहोर से स्थानांतरित कर एनव्हीडीए इंदौर का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। मंडला सीईओ श्रेयांस कुमट अब उज्जैन जिला पंचायत के सीईओ होंगे, जबकि अनूपपुर सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा को भोपाल नगर निगम में डिप्टी कलेक्टर पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा दलीप कुमार को देवास नगर निगम का कमिश्नर, पवार नवजीवन विजय को इंदौर का अपर कलेक्टर, अनिल कुमार राठौर को कार्यकारी संचालक औद्योगिक विकास निगम जबलपुर, अंशुमान को प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क, अर्थ जैन को सीईओ स्मार्ट सिटी इंदौर, अरविंद कुमार शाह को डिप्टी कमिश्नर नगर निगम जबलपुर, टी. प्रतीक राव को डिप्टी कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर और अनिशा श्रीवास्तव को कार्यकारी संचालक औद्योगिक विकास निगम ग्वालियर बनाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किए गए थे। रतलाम जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव को इंदौर नगर निगम का डिप्टी कमिश्नर और अनिल भाना को रतलाम नगर निगम का आयुक्त बनाया गया था।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post