महापौर ने नगर के ऑटो चालक भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दिया समरसता का संदेश, पेश की सामाजिक सद्भाव और बंधन को मजबूत करने की अनोखी मिसाल
कटनी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने इस वर्ष भी समरसता एवं भाईचारे की अनूठी पहल को जारी रखते हुए नगर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, माधवनगर तांगा स्टैंड में पहुंचकर ऑटो चालक भाइयों को तिलक वंदन कर उनकी कलाई पर राखी बांधकर इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने सभी ऑटो चालक भाइयों से नशा नहीं करने तथा नगर के निर्धारित स्थलों पर ही अपने आटो वाहन को रोककर नगर की यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का संकल्प भी लिया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के मेहनतकश वर्ग के प्रति सम्मान प्रकट कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाना था। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी सहित आटो यूनियन संघ के अध्यक्ष राज बड़े एवं बच्चन नायक, विपिन बिलौंहा सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती सूरी द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 5 के पीछे स्थित आटो स्टैंड सहित मेन रेल्वे स्टेशन, मुडवारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, माधवनगर तांगा स्टैंड पहुंचकर लगभग एक सैकड़ा से भी अधिक आटो चालक भाईयों के सिर पर रूमाल रखकर माथे में तिलक लगाया तथा उनकी कलाई में राखी बांधकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। महापौर ने कहा कि ऑटो चालक शहर की जीवन रेखा है, जो दिन-रात यात्रियों की सेवा में तत्पर रहते हैं। राखी बाँधकर उन्हें यह संदेश देना चाहती हूँ कि समाज उनके त्याग और परिश्रम को मान्यता देता है। इस अवसर पर ऑटो चालकों ने भी इस सम्मान के लिए महापौर का आभार प्रकट किया और रक्षाबंधन पर्व को और भी खास बताया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा अपने कार्यकाल के निरंतर तीसरे वर्ष भी अपने ऑटो संचालक भाइयों के साथ रक्षाबंधन के पवित्र पर्व की खुशियां साझा करने की अनूठी पहल नगरवासियों के बीच आपसी सौहार्द, भाईचारे और एकजुटता का प्रतीक बन गई है।
इस दौरान ऑटो चालक भाई सर्व श्री विशाल जायसवाल, संतू गुप्ता, विक्की जायसवाल, विक्रांत जायसवाल, संतोष साहू, योगेन्द्र गुप्ता, रविशंकर कोरी, रवि कुमार, राजकुमार रजक, सौरभ साहू, बाबा खान, मोहम्मद सलीम, अहमद खान, रोहित चैधरी, नवीन पाराशर, राज वंशकार, ललित विश्वकर्मा, मुन्ना जायसवाल, सुरेश कुमार यादव, जगत राज,संजय कुरील, राजेन्द्र पटेल, ललित सेन, नदीम खान कुंदन पटवा, अमित नामदेव, नरेन्द्र पटेल, रवि कुमार सेन, अशोक सिंह, शारदा वंशकार, जितेन्द्र दौलतानी विनय ओबेरॉय, कृश जेतवानी सहित अन्य ऑटो चालक भाईयों की उपस्थिति रही।
