विशेष अभियान चलाकर यातायात और आरटीओ ने पकड़े स्कूली वाहन, न्यायालय ने 9 वाहन चालकों पर लगाया 93 हजार का जुर्माना
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विगत 22 जुलाई 2025 को यातायात पुलिस एवं आरटीओ टीम द्वारा संयुक्त रूप से बिलहरी नाका में स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए गए। माननीय न्यायालय द्वारा 9 वाहन चालकों के खिलाफ 93000 का जुर्माना लगाया गया।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि विशेष जांच अभियान के तहत पकड़े गए वाहनों में से माननीय न्यायालय द्वारा वाहन मैजिक क्रमांक MP-20-T-9033 के चालक कुलदीप पिता राजकुमार सवलानी 24 वर्ष निवासी कैम्प कटनी, वाहन मैजिक क्रमांक MP-20-T-6745 चालक विकास पिता बांके बिहारी गुप्ता 46 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी, वाहन मैजिक क्रमांक MP-21-CB-1871 चालक राहुल पिता शोभाराज चौधरी 25 वर्ष निवासी नैगवां, वाहन ओमनी क्रमांक MP-20-BA-8024 चालक विजय पिता लक्ष्मी नारायण गढ़वाल 23 वर्ष निवासी रोशननगर कनटी, वाहन मारूति वैन क्रमांक MP-20-BA-5032 चालक सूरज पिता राजा भुमिया 32 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद कटनी, वाहन मैजिक बिना नम्बर चालक रवि कुमार पिता हरकेश कुमार 22 वर्ष निवासी संजय नगर कटनी, वाहन ऑटो क्रमांक MP-21-R-4850 चालक किशोरी पिता मूलचंद बेन निवासी झिंझरी, वाहन इको क्रमांक MP-21-ZD-4085 चालक सुमित साहू पिता विजय साहू 19 वर्ष निवासी बिलहरी कटनी, वाहन मैजिक बिना नम्बर चालक निरंजन कोल पिता शंकर कोल 22 वर्ष निवासी संजय नगर कटनी क्रमशः 32,500, 4500, 4500, 10,500, 500, 4500, 4500, 10,000, 21,500 कुल 09 प्रकरण में कुल जुर्माना राशि 93,000 (तेरान्नवे हजार रूपये) के अर्थ दण्ड से दण्डित कर संबंधित वाहन मालिक को वाहन सुपुर्दनामे में दिए जाने हेतु आदेशित किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर संबंधित वाहन चालक को वाहन सुपुर्द किए गए।
