गांजे की खेप लेकर बिलहरी चौकी क्षेत्र में घूम रहा था आदतन तस्कर, बिलहरी पुलिस ने ढाई किलो गांजे सहित दबोचा, बाइक और गांजा जब्त
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय व उनके स्टाफ के द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। विगत दिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुरावल चौराहे पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर का चालक अपने पीठ में एक काले रंग का पिट्ठू बैग टांगें हुए संदिग्ध अवस्था में दिखा। वह पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। मोटरसाइकिल चालक जगन्नाथ काछी पिता संतोकी काछी उम्र 50 साल ग्राम मनु खमरिया थाना सिहोरा जिला जबलपुर के पीठ मे टांगे पीट्टू बैग के बारे में पूछने पर वह हड़बड़ाने लगा।संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर बैंग में अवैध वस्तु होने की संभावना को देखते हुए बैग चैक करने पर उसमें ढाई किलो गांजा पाया गया। उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्र.आर. धर्मेंद्र यादव, भरत विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, आर. सौरभ जैन, विकास का सराहनीय योगदान रहा।
