तीन दिन की पुलिस रिमांड पर वारदात का मास्टर माइंड विनय वीरवानी, वारदात कर भागा था थाईलैंड, फिर जा पहुंचा दुबई, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर वारदात का मास्टर माइंड विनय वीरवानी, वारदात कर भागा था थाईलैंड, फिर जा पहुंचा दुबई, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा

कटनी । कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरूनानक मार्केट के पास डॉ पाल गली में एक व्यवसायी युवक को कट्टे की नोक पर धमकाने और उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दिल्ली से पकड़े गए मास्टर माइंड विनय वीरवानी को मंगलवार को कोतवाली की पुलिस टीम कटनी वापस ले आई। पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरा करने के बाद हत्या के प्रयास के आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस को तीन दिन के लिए आरोपी की रिमांड मिली है। रिमांड के दौरान पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी के पकड़े जाने के बाद उससे उसका मोबाइल और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। शुरूआती पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी वारदात के बाद थाईलैंड भाग गया था, जहां कुछ दिन रहने के बाद वह वहां से दुबई चला गया। वहीं आरोपी फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारदात के कुछ दिनों बाद ही लुक आउट नोटिस जारी किया था। यही वजह है कि आरोपी दुबई से दिल्ली की फ्लाइट से दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरा, उसे जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी के पकड़ने जाने की सूचना कटनी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम दिल्ली जाकर आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर वापस लाई है।
पुलिस ने बताया कि माधवनगर मेनबाजार निवासी राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी पिता सुरेश मोटवानी (28) पर 30 जनवरी की रात जानलेवा हमला किया गया था। हमले के कारण राकेश मोटवानी को गंभीर चोट आई थीं। पुलिस ने मारपीट की सूचना के बाद आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले में कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मामले का मास्टर माइंड विनय वीरवानी फरार चल रहा था। जिसे दिल्ली एयरपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है। जिसके बाद उसे कोतवाली की पुलिस टीम वापस लाई हैं। रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post