प्रधानमंत्री आवास योजना प्रेम नगर खिरहनी में 32 दुकानों की नीलामी की अंतिम तिथि 6 अगस्त, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग की विधवा महिलाओं के लिए दुकाने आरक्षित

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रेम नगर खिरहनी में 32 दुकानों की नीलामी की अंतिम तिथि 6 अगस्त, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग की विधवा महिलाओं के लिए दुकाने आरक्षित

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित प्रेमनगर खिरहनी में एएचपी घटक फेस -2 में निर्मित कराई गई 32 दुकानों की ऑनलाइन नीलामी स्थाई लीज हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि कल 6 अगस्त तक है। नीलामी की शर्ते एवं विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://mptenders.gov.in पर देखी जा सकती है। इस संबंध में निगमायुक्त नीलेश दुबे नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रेमनगर खिरहनी फेस -2 में कुल 32 दुकानों का निर्माण कराया गया है। जिसमें 13.80 वर्ग मीटर की 16 दुकानें एस 1 से एस 16 शामिल है जिनकी शासकीय बोली 5 लाख 93 हजार 747 रुपये है। वहीं तथा 20.63 वर्ग मीटर की 16 दुकानें एल-1 से एल 16 शामिल है जिनकी शासकीय बोली मूल्य 8 लाख 87 हजार 609 रुपये है। उक्त दुकानों के टेंडर क्रमांक अलग-अलग है।
दुकानों का विवरण
उक्त संबंध में नगर निगम के बाजार शाखा प्रभारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि 13.80 वर्ग मीटर की 16 दुकानें एस-1 से एस-16 में दुकान क्रमांक एस-5 अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित है। जबकि एस-9 अन्य पिछड़ा वर्ग, एस-10 एवं एस-15 अनुसूचित जाति तथा एस-16 अनारक्षित वर्ग की विधवा हेतु आरक्षित है। शेष 11 दुकानें अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं 20.63 वर्ग मीटर की 16 दुकानें एल-1 से एल-16 में दुकान क्रमांक एल-2 अनारक्षित वर्ग की विधवा हेतु आरक्षित है। जबकि दुकान क्रमांक एल-3 अनुसूचित जनजाति, दुकान क्रमांक एल-6 एवं एल-7 अनुसूचित जाति सहित दुकान क्रमांक एल-अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। उक्त दुकानों की निविदा एवं अन्य जानकारी हेतु बाजार शाखा के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 20 से संपर्क किया जा सकता है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post