झूलेलाल चालिहा महोत्सव के उपलक्ष्य में सुहिणा सिंधी ग्रुप ने निकाली भव्य स्कूटर रैली
कटनी। भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव नगर मैं सिंधी समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्हास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में नगर में मनाए जा रहे। श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के उपलक्ष्य में “ सुहिणा सिंधी “ग्रुप द्वारा शहर में पहली बार भव्य स्कूटर रैली रविवार 3 अगस्त को शाम 4 बजे निकाली गई। इस भव्य रैली को पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी, शांतिनगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चेलानी, समाज सेवी पीताम्बर टोपनानी, ठाकुरदास रंगलानी, राजू माखीजा, लखमीचंद डोडानी, पार्षद बिट्टू अहमद, पार्षद अवकाश जयसवाल, अन्य द्वारा इस भव्य रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। स्कूटर रैली मैं सिंधी समाज के साथ युवाओं, महिलाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में माताएँ, बहने, युवा, बुज़ुर्गों ने हिस्सा लिया। स्कूटर रैली का स्वागत दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पुष्पवर्ष, गर्ग चौराहा में सिंधी भावरन ग्रुप द्वारा पुष्पवर्ष व दूबे कॉलोनी मैं आदर्श सिंधी सोसाइटी द्वारा पुष्पवर्ष द्वारा स्वागत किया गया। भव्य स्कूटर रैली का आयोजन “ सुहिणा सिंधी “ ग्रुप एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के मार्गदर्शन में तथा झूलेलाल सेवा समिति, झुलेलाल चालिहा समिति, सिंधु नोजवान मण्डल, सिंधु सेवा समिति, सिंधी भावरण ग्रुप, सिंधु आदर्श सोसायटी, सुपर ग्रुप, वरुण संस्था, वरुण महिला मंडल, सिंधी काउंसिल आफ इंडिया भारतीय सिंधु सभा व चालिहा महिला मंडल के सहयोग से स्कूटर रैली गुरुनानक वार्ड स्थित श्रीं झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ हुई। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दुबे कालोनी में महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
