स्लीमनाबाद पुलिस को गुमशुदा लोगों की तलाश में मिली विशेष सफलता, एक ही दिन में महिला, पुरुष, बालिका सहित चार लोगों को किया दस्तयाब

स्लीमनाबाद पुलिस को गुमशुदा लोगों की तलाश में मिली विशेष सफलता, एक ही दिन में महिला, पुरुष, बालिका सहित चार लोगों को किया दस्तयाब

कटनी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत स्लीमनाबाद पुलिस ने विशेष कार्यवाही करते हुए सफलता हासिल की है। स्लिमाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुए लोगों की तलाश करते हुए महिला, पुरुष एवं बालिका सहित चार लोगों को एक ही दिन में दस्तयाब कर सुरक्षित उन्हें उनके परिवार के पास पहुंचाया है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की गुमशुदा बालक बालिकाओं की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत सक्रिय रूप से कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लिमाबाद एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्लिमाबाद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में गत 1 अगस्त को स्लिमाबाद पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुई 21 वर्षीय बालिका, 23 वर्षीय बालिका, एक अन्य गुमशुदा एवं एवं समीर चौधरी नामक युवक को गुजरात से दस्तयाब कर सुरक्षित उन्हें उनके परिवार के पास पहुंचया है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही को लेकर परिवार वालों ने अपने घर के सदस्यों के सुरक्षित वापस मिल जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟माइनिंग कॉन्क्लेव🌟 कटनी में 23 अगस्‍त को होगा माइनिंग कॉन्‍क्लेव, तैयारियों का प्रमुख सचिव खनिज संसाधन ने लिया जायजा, कॉन्‍क्‍लेव में शामिल होंगे देश भर के नामचीन उद्योगपति, मुख्‍यमंत्री के मुख्‍यातिथ्‍य में होगा कॉन्‍क्‍लेव