कायाकल्प में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र स्लीमनाबाद को प्रदेश में पांचवां तो कटनी जिले में मिला प्रथम स्थान, 95.9 प्रतिशत अंक अर्जित कर लगातार दूसरी बार जीता कायाकल्प अवार्ड
कटनी। बीते दिनों कटनी जिले के हर स्वास्थ केंद्र में कायाकल्प की टीम आई एवं टीम ने केंद्रों का भ्रमण कर मूल्यांकन किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद के स्टाफ के व्यवहार एवं रखरखाव सहित अन्य सभी निर्धारित मापदंडों पर शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए 95.9 प्रतिशत अंक हासिल किए। गत 29 जुलाई को जारी किए गए परिणाम स्वरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद ने जहां प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया वहीं कटनी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस तरह हुआ मूल्यांकन
विगत 24 नवंबर को अर्चना शिवहरे एवं उनकी टीम ने कायाकल्प अभियान के तहत स्लीमनाबाद हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की।साफ़ सफ़ाई, वाटिका, रिकॉर्ड, मरीज संतुष्टीकरण, बेस्ट मैनेजमेंट, स्टाफ की ट्रेनिंग, डॉक्टर इंटेलिजेंस, ड्रेस, पार्किंग, स्टाफ का मरीजों के प्रति समर्पण सहित अन्य चीजो को परखा गया। विगत 29 जुलाई 2025 को निरीक्षण के जो रिजल्ट सामने आए उसमे स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए जिले में प्रथम स्थान पाया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रमशानाबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बीएमओ के मार्गदर्शन और स्टाफ की मदद से यह संभव हो पाया। कायाकल्प में प्रथम स्थान मिलने पर सभी स्टाफ एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में हर्ष है। उन्होंने कहा कि आगे भी निरन्तर इसी तरह मेहनत करते हुए स्वास्थ के क्षेत्र में अव्वल रहने का प्रयास किया जाएगा। प्रथम स्थान मिलने पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवम दुबे सहित समस्त स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम् दूबे के साथ आशीष जैन, सेक्टर सुपरवाइजर शिव ठाकुर, स्टाफ नर्स मीणा पटेल, श्रीजल वैष्णव, अर्चना मसीह, पुष्पलता यादव, अमृता श्रीवास, राकेश, जमुना, पारस, अमन डीईओ उपस्थित रहे।
