बरगवां ओवरब्रिज के नीचे रिक्त स्थलों पर सुंदरता बढ़ाने लगाए जाएंगे फूलदार पौधे, पौधे लगाने महापौर ने दिए निर्देश
कटनी। नगर निगम की हरित पहल को बढ़ावा देते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरूवार को शहर में स्थित बरगवां ओवरब्रिज के नीचे के स्थल का पैदल निरीक्षण कर बरगवां से चांडक चैक तक ब्रिज के नीचे उचित संभावित रिक्त स्थलों पर फूलदार एवं सुंदर पौधों का रोपण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना बेनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, वंदना राजकिशोर यादव नगर निगम के उपयंत्री संजय मिश्रा एवं मोना करेरा की मौजूगदी रही।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा है कि इन रिक्त स्थलों में फूलदार एवं संदर पौधों का रोपण हो जाने से न केवल हरियाली और शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। महापौर श्रीमती सूरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधारोपण के लिए उपयुक्त पौधों का चयन कर शीघ्र कार्य योजना तैयार करें और पौधों का रोपण करते हुए पौधों के संरक्षण और नियमित देखरेख की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह कदम शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
