21 नग भैंस और पड़ों को ठूस ठूस कर भरा गया ट्रक में, क्रूरता के कारण एक भैंस की हो गई मौत, बरही पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को किया जब्त, सतना ले जाए जा रहे थे मवेशी

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से जानवरो का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया था। इसी के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया, एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने अवैध रूप से भैंस, पड़ा का परिवहन करते ट्रक पर पशु क्रूरता आधिनियम के तहत् कार्यवाही की।
थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 12 मई को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि खितौली रोड तरफ से एक बिना नंबर 12 चका ट्रक जिसमें अवैध तरीके से पडा, भैंस भरकर परिवहन कर कुछ लोग सतना की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलने पर बरही खितौली रोड पर वर्मा पेट्रोल पंप के पास एक बिना नंबर के ट्रक 12 चका को सामने से आते देखा गया। रोक कर चेक किया गया तो ट्रक के अंदर पडा, भैंस ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। चेक करने पर ट्रक में 21 नग पडा व भैंस भरे हुए पाये गये। जिसमें से एक भैंस क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे होने से भैंस की मृत्यु हो गई थी। उक्त ट्रक चालक मोहम्मद गुलफाम पिता मोह. लाला उम्र 20 वर्ष निवासी अलीगढ जिला प्रयागराज उ. प्र. एवं उसके दो अन्य साथी को ट्रक से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए गबोन नायक पिता शंकर नायक उम्र 30 साल निवासी सकरा थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर एवं बसंत नायक पिता गनपत नायक उम्र 30 साल निवासी सकरा थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर ने बताया की उनके द्वारा ट्रक में पडा, भैंस को क्रुरता पूर्वक बिना पर्याप्त हवा, पानी, भोजन के ठूंस ठूंस के भर कर परिवहन किया जा रहा था। ट्रक चालक किसी प्रकार का कागजात पेश नही कर सका। आरोपियों के विरुद्ध धारा 325 बी एन एस, 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम, एव 66/192(ए) मो.व्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया। जप्तशुदा पडा, भैंस की कीमत करीब 2 लाख रूपये बताई जा रही है। संपूर्ण कार्यवाहीं में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, उ नि शैलेन्द्र सिंह सेंगर, प्र आर उदय पाल सिंह की विषेश भूमिका रही।