मकान में सेंध लगाकर नगदी ले उड़े थे चोर, बाकल पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मकान में सेंध लगाकर नगदी ले उड़े थे चोर, बाकल पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे बाकल थाना पुलिस ने बाकल क्षेत्र में हुई एक चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी देते हुए बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने बताया कि 23 मार्च को ग्राम पटोरी खुर्द निवासी प्रवीण कुमार सिंह पिता रघुवीर सिंह गोंड उम्र 25 साल के घर पर अज्ञात चोर के द्वारा घर की दीवार खोद कर नगदी चोरी कर ली गई थी। बाकल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी कद्दू माझी उर्फ राहुल माझी को 31 मार्च 25 को गिरफ्तार कर अन्य आरोपी के बारे में पूछताछ की गई। जिसने चौकी बिलहरी के निवासी आदतन चोर सत्यभान माझी व पवन जिनके पूर्व में भी चोरी व अवैध शराब को लेकर अपराध अलग अलग जिले में पंजीबद्ध है, जो घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिनकी जानकारी चौकी बिलहरी में दी गई। गत 08 मई 25 को चौकी बिलहरी पुलिस द्वारा उक्त दो आरोपीयों को धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराते हुए गिरफ्तार किया गया। सूचना पर बाकल पुलिस ने चौकी बिलहरी जाकर उनसे पूछताछ की। जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक की रात को आरोपीगण प्रार्थी के घर रॉड से खोद कर अलमारी में रखे नगदी की चोरी की, जिनसे घटना स्थल जाकर सबूत एकत्रित किए गए। बाद में उनसे नगदी पैसों की बरामदगी की गई। दोनों फरार आरोपी सत्यभान पिता चौबे माझी उम्र 30 साल निवासी बिलहरी थाना कुठला व पवन माझी पिता देवडोन माझी उम्र 19 साल निवासी बिलहरी थाना कुठला को गिरफ्तार कर जिला कटनी न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाकल प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि बृजमोहन चौधरी, प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा, नकुल पटेल, शिव सिंह, आरक्षक सूरलाल, अंकित, अमन, राजभान, इंद्रभान समस्त थाना बाकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला