वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए रहें सतर्क, फेक खबरें सोशल मीडिया पर न करें शेयर, बड़वारा थाना में आपातकालीन बैठक आयोजित

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए रहें सतर्क, फेक खबरें सोशल मीडिया पर न करें शेयर, बड़वारा थाना में आपातकालीन बैठक आयोजित

Oplus_131072

कटनी। जिले के बड़वारा थाना परिसर में आज 12 मई को एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में किया गया। बैठक में वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन स्थिति में गिरफ्तार अथवा नजरबंद करने योग्य व्यक्ति, थाना क्षेत्र में दंगा फैलाने वाले असमाजिक तत्व तथा शत्रु पक्ष के रहवाशी नागरिकों के संबंध में जानकारी ली गई।

इसके अलावा, बैठक में सोशल मीडिया पर चल रहे फेक वीडियो पर विश्वास नहीं करना और सोशल मीडिया से दूर रहने। किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा टिप्पणी शेयर न करने। किसी भी परिस्थिति में दिए गए आपातकालीन नंबरों पर संपर्क स्थापित करने। थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु विशेष आग्रह किया गया।

बैठक में तहसीलदार बड़वारा, कनिष्ठ अभियंता, थाना प्रभारी बड़वारा उप निरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, वरिष्ठ नागरिक, ग्राम, नगर रक्षा समिति सदस्य, नागरिक सुरक्षा सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों में थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना था। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

Recent Post