????बड़ी खबर????
जाम खुलवाने गयी महिला टीआई को दो युवको ने मारे तमाचे, इससे पहले महिला थाना प्रभारी ने जड़ा था युवक को तमाचा, देखें वीडियो

टीकमगढ़ जिले के बड़गांव थाना अंतर्गत दरगुवा गांव में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक घर से बीती रात अपने खेत पर गया था। शव मिलने के बाद परिजन बड़ागांव पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने गए थे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि यह बड़ागांव क्षेत्र में नहीं आता है। यह बुढ़ेरा पुलिस थाने में आता है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बड़ागांव खरगापुर हाईवे को जाम कर दिया।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में हाइवे का जाम खुलवाने टीआई अनुमेहा गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर गयी थी। वह ग्रामीणों को समझा रही थीं। तभी एक लड़के ने मैडम को टच कर कुछ कहा। इसी बात पर थानेदार अनुमेहा गुप्ता भड़क गईं और लड़के को तमाचा जड़ दिया। फिर क्या था भीड़ में दो लड़कों को भी गुस्सा आया, उन दोनों लड़के ने भी बड़गांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता को तमाचे जड़ दिया। पहले सफेद शर्ट वाले युवक ने फिर नीली शर्ट पहने युवक ने मारे तमाचे, ग्रामीणों के गुस्से को देखकर वहां से पुलिस के जवान टीआई को भीड़ से निकालकर ले गए हैं।
????बड़ी खबर????
जाम खुलवाने गयी महिला टीआई को दो युवको ने मारे तमाचे, इससे पहले महिला थाना प्रभारी ने जड़ा था युवक को तमाचा, देखें वीडियो
टीकमगढ़ जिले के बड़गांव थाना अंतर्गत दरगुवा गांव में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक घर से बीती रात अपने खेत पर गया था। शव मिलने के बाद परिजन बड़ागांव पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने गए थे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि यह बड़ागांव क्षेत्र में नहीं आता है। यह बुढ़ेरा पुलिस थाने में आता है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बड़ागांव खरगापुर हाईवे को जाम कर दिया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में हाइवे का जाम खुलवाने टीआई अनुमेहा गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर गयी थी। वह ग्रामीणों को समझा रही थीं। तभी एक लड़के ने मैडम को टच कर कुछ कहा। इसी बात पर थानेदार अनुमेहा गुप्ता भड़क गईं और लड़के को तमाचा जड़ दिया। फिर क्या था भीड़ में दो लड़कों को भी गुस्सा आया, उन दोनों लड़के ने भी बड़गांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता को तमाचे जड़ दिया। पहले सफेद शर्ट वाले युवक ने फिर नीली शर्ट पहने युवक ने मारे तमाचे, ग्रामीणों के गुस्से को देखकर वहां से पुलिस के जवान टीआई को भीड़ से निकालकर ले गए हैं।