????मानवता की मिसाल???? बड़ों की प्रेरणा ने दिखाई जन सेवा की राह, हर दिन 1 हजार से भी अधिक लोगों को खिला रहे निशुल्क खाना, कोरोना काल से शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी, हनी मखीजा फाउंडेशन ने पेश की मानवता की मिसाल

????मानवता की मिसाल????

बड़ों की प्रेरणा ने दिखाई जन सेवा की राह, हर दिन 1 हजार से भी अधिक लोगों को खिला रहे निशुल्क खाना, कोरोना काल से शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी, हनी मखीजा फाउंडेशन ने पेश की मानवता की मिसाल

कटनी। आपाधापी भरे इस दौर में चंद लोग ही ऐसे होते हैं जो की दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे की पंक्ति में खड़े दिखाई देते हैं। कटनी जिले में कोरोना काल की त्रासदी से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन प्रदान करने के लिए शुरू की गई मानव सेवा आज भी जारी है। कटनी रेलवे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन या फिर शासकीय जिला अस्पताल या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर हनी मखीजा फाउंडेशन के वाहनों को निशुल्क भोजन वितरण करते बड़े ही आसानी से देखा जा सकता है। इन वाहनों के जरिए प्रतिदिन 1000 से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। हनी मखीजा फाउंडेशन की शुरुआत करके उसे लगातार जारी रखने के पीछे कौन हैं यह बात चंद लोग ही जानते हैं। आए दिन निशुल्क भोजन वितरण करती हनी मखीजा फाउंडेशन के वाहन में मौजूद लोगों से जब हमने इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कटनी जिले के माधव नगर निवासी प्रतिष्ठित उद्योगपति धनेश मखीजा के पुत्र हनी मखीजा के द्वारा इस फाउंडेशन की नींव कोरोना कल में रखी गई और उनके द्वारा ही इस फाउंडेशन को निरंतर चलाया जा रहा है। आपको बता दें की हानि मखीजा माधव नगर के वरिष्ठ पार्षद राजू मखीजा के भतीजे हैं।

 

परिवार के बुजुर्गों ने दिखाई राह

निशुल्क भोजन वितरण को लेकर जब हमने युवा समाजसेवी हनी मखीजा से बात की तो उन्होंने कहा की बाल्य काल से ही पिता धनेश मखीजा, चाचा राजू मखीजा सहित परिवार के अन्य बुजुर्गों को दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम करते हुए देखा है। परिवार के बुजुर्गों से जो मानव सेवा की प्रेरणा मिली उसके तहत मैं पहले तो छोटी-मोटी मदद लोगों की किया करता था। कोरोना काल के दौरान जब लंदन से पढ़ाई खत्म कर वापस अपने शहर कटनी लौटा तो त्रासदी से जूझते लोगों को देख जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का ख्याल आया। कोरोना काल की त्रासदी के दौरान मैंने लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाने की शुरुआत की। त्रासदी तो खत्म हो गई लेकिन यह कार्य जारी रहा। वर्तमान में हनी मखीजा फाउंडेशन के द्वारा शासकीय जिला अस्पताल, कटनी रेलवे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन दिया जा रहा है।

Oplus_131072

बहुमुखी प्रतिभा के हैं धनी

मानव सेवा की युवा मिसाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। डॉ. हनी मखीजा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से पढ़ाई की है। वे एक सफल लेखक और उद्यमी हैं, जिन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में भी काम किया है। हनी ने 45 से अधिक किताबें लिखी हैं, जो 140 से अधिक देशों में बेची जा चुकी हैं, जिससे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बातचीत में डॉक्टर हनी मखीजा ने कहा कि मैं अपने पूर्वजों द्वारा प्रदान की गई मानव सेवा की प्रेरणा को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा हूं।

????मानवता की मिसाल????
बड़ों की प्रेरणा ने दिखाई जन सेवा की राह, हर दिन 1 हजार से भी अधिक लोगों को खिला रहे निशुल्क खाना, कोरोना काल से शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी, हनी मखीजा फाउंडेशन ने पेश की मानवता की मिसाल

कटनी। आपाधापी भरे इस दौर में चंद लोग ही ऐसे होते हैं जो की दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे की पंक्ति में खड़े दिखाई देते हैं। कटनी जिले में कोरोना काल की त्रासदी से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन प्रदान करने के लिए शुरू की गई मानव सेवा आज भी जारी है। कटनी रेलवे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन या फिर शासकीय जिला अस्पताल या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर हनी मखीजा फाउंडेशन के वाहनों को निशुल्क भोजन वितरण करते बड़े ही आसानी से देखा जा सकता है। इन वाहनों के जरिए प्रतिदिन 1000 से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। हनी मखीजा फाउंडेशन की शुरुआत करके उसे लगातार जारी रखने के पीछे कौन हैं यह बात चंद लोग ही जानते हैं। आए दिन निशुल्क भोजन वितरण करती हनी मखीजा फाउंडेशन के वाहन में मौजूद लोगों से जब हमने इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कटनी जिले के माधव नगर निवासी प्रतिष्ठित उद्योगपति धनेश मखीजा के पुत्र हनी मखीजा के द्वारा इस फाउंडेशन की नींव कोरोना कल में रखी गई और उनके द्वारा ही इस फाउंडेशन को निरंतर चलाया जा रहा है। आपको बता दें की हानि मखीजा माधव नगर के वरिष्ठ पार्षद राजू मखीजा के भतीजे हैं।
परिवार के बुजुर्गों ने दिखाई राह
निशुल्क भोजन वितरण को लेकर जब हमने युवा समाजसेवी हनी मखीजा से बात की तो उन्होंने कहा की बाल्य काल से ही पिता धनेश मखीजा, चाचा राजू मखीजा सहित परिवार के अन्य बुजुर्गों को दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम करते हुए देखा है। परिवार के बुजुर्गों से जो मानव सेवा की प्रेरणा मिली उसके तहत मैं पहले तो छोटी-मोटी मदद लोगों की किया करता था। कोरोना काल के दौरान जब लंदन से पढ़ाई खत्म कर वापस अपने शहर कटनी लौटा तो त्रासदी से जूझते लोगों को देख जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का ख्याल आया। कोरोना काल की त्रासदी के दौरान मैंने लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाने की शुरुआत की। त्रासदी तो खत्म हो गई लेकिन यह कार्य जारी रहा। वर्तमान में हनी मखीजा फाउंडेशन के द्वारा शासकीय जिला अस्पताल, कटनी रेलवे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन दिया जा रहा है।
बहुमुखी प्रतिभा के हैं धनी
मानव सेवा की युवा मिसाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। डॉ. हनी मखीजा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से पढ़ाई की है। वे एक सफल लेखक और उद्यमी हैं, जिन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में भी काम किया है। हनी ने 45 से अधिक किताबें लिखी हैं, जो 140 से अधिक देशों में बेची जा चुकी हैं, जिससे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बातचीत में डॉक्टर हनी मखीजा ने कहा कि मैं अपने पूर्वजों द्वारा प्रदान की गई मानव सेवा की प्रेरणा को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा हूं।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का