????गड़बड़झाला???? बरही सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की तीन संताने, शासन से संतानों की जानकारी छिपाकर कर रहीं नौकरी, ले ली पदोन्नति, कलेक्टर से हुई शिकायत, पढ़े क्या है मामला

Oplus_131072

????गड़बड़झाला????

बरही सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की तीन संताने, शासन से संतानों की जानकारी छिपाकर कर रहीं नौकरी, ले ली पदोन्नति, कलेक्टर से हुई शिकायत, पढ़े क्या है मामला

 

कटनी। एक शिकायत कर्ता ने आज 28 अक्टूबर को कलेक्टर के नाम एक लिखित शिकायत करते हुए बड़ी शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि सत्र 2001 के पश्चात नियुक्त शिक्षक जिनकी नियुक्ति के पश्चात तीसरी संतान हुई जो वर्तमान में जीवित है।

श्रीमति आभा चतुर्वेदी पति पवन चतुर्वेदी उ.मा.शि. उच्च पद प्रभार विषय हिन्दी शास. उच्च.मा.वि. कोठिया मोहगावा संकुल केंद्र शास. उच्च. माध्य. वि. बरही जिला कटनी में पदस्थ है।

श्रीमति आभा चतुर्वेदी की नियुक्ति वर्ष 2003 में उमरिया जिले में अध्यापक संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 में हुई थी, नियुक्ति पश्चात उमरिया जिले में सेवा देने के बाद स्थानांतरण करवाकर शास. कन्या उच्च. माध्य. वि. बरही जिला कटनी में पदस्थापना हुई।

Oplus_131072

नियुक्ति के पश्चात इनकी तीन संतान है जबकि इनके द्वारा 02 संतान बता कर लाभ लिया जा रहा है। क्रमोन्नति लाभ पश्चात वर्ष 2024 में उच्च पद प्रभार में उच्च. माध्य. शि.पद पर शास. उच्च. माध्य. वि. कोठिया मोहगवा में पदस्थापना हुई है। आभा चतुर्वेदी द्वारा सभी नियमों को दरकिनार करते हुए संतान से संबंधित जानकारी छुपा कर शासन से  लाभ लिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

????गड़बड़झाला????
बरही सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की तीन संताने, शासन से संतानों की जानकारी छिपाकर कर रहीं नौकरी, ले ली पदोन्नति, कलेक्टर से हुई शिकायत, पढ़े क्या है मामला

कटनी। एक शिकायत कर्ता ने आज 28 अक्टूबर को कलेक्टर के नाम एक लिखित शिकायत करते हुए बड़ी शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि सत्र 2001 के पश्चात नियुक्त शिक्षक जिनकी नियुक्ति के पश्चात तीसरी संतान हुई जो वर्तमान में जीवित है।
श्रीमति आभा चतुर्वेदी पति पवन चतुर्वेदी उ.मा.शि. उच्च पद प्रभार विषय हिन्दी शास. उच्च.मा.वि. कोठिया मोहगावा संकुल केंद्र शास. उच्च. माध्य. वि. बरही जिला कटनी में पदस्थ है।
श्रीमति आभा चतुर्वेदी की नियुक्ति वर्ष 2003 में उमरिया जिले में अध्यापक संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 में हुई थी, नियुक्ति पश्चात उमरिया जिले में सेवा देने के बाद स्थानांतरण करवाकर शास. कन्या उच्च. माध्य. वि. बरही जिला कटनी में पदस्थापना हुई।
नियुक्ति के पश्चात इनकी तीन संतान है जबकि इनके द्वारा 02 संतान बता कर लाभ लिया जा रहा है। क्रमोन्नति लाभ पश्चात वर्ष 2024 में उच्च पद प्रभार में उच्च. माध्य. शि.पद पर शास. उच्च. माध्य. वि. कोठिया मोहगवा में पदस्थापना हुई है। आभा चतुर्वेदी द्वारा सभी नियमों को दरकिनार करते हुए संतान से संबंधित जानकारी छुपा कर शासन से लाभ लिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित