????अंधेरगर्दी???? मॉडर्न बास्केट में बिक रही फफूंद लगी केक, खरीददार ने लगाए आरोप, दिखाओ फफूंद लगी केक, स्वस्थ से हो रहा खिलवाड़

????अंधेरगर्दी????

मॉडर्न बास्केट में बिक रही फफूंद लगी केक, खरीददार ने लगाए आरोप, दिखाओ फफूंद लगी केक, स्वस्थ से हो रहा खिलवाड़

Oplus_131072

कटनी। बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चौरसिया गार्डन के सामने मौजूद मॉडर्न बास्केट नामक दुकान में फफूंद लगी केक बेचे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक बच्चे ने जब मॉडर्न बास्केट नामक स्टोर से 10 रुपए की केक खरीदी और जब उसे घर जाकर खोला तो उसके निचले हिस्से में फफूंद लगी थी।

बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर निवासी सौरभ शर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उनके बेटे राघव शर्मा ने गत शनिवार को चौरसिया गार्डन के सामने मौजूद मॉडर्न बास्केट स्टोर से अन्य सामान के साथ 10 रुपए वाली केक खरीदी थी। घर आने के बाद बच्चे ने केक को रख दिया। आज जब उसने खाने के लिए उसका रैपर खोला और केक बाहर निकाला तो केक के निचले हिस्से में फफूंद लगी थी। फफूंद वाली केक बेचे जाने का आरोप लगाते हुए बच्चे के पिता ने कहा कि स्टोर के द्वारा घटिया किस्म की सामग्री बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे स्टोर संचालकों की नियमित जांच कराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जानी चाहिए।

इनका कहना है

इस संबंध में बात करते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फूड सेफ्टी ऑफिसर को भेज कर मॉडर्न बास्केट की जांच कराई जाएगी जांच में जो भी बातें सामने आएगी उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

????अंधेरगर्दी????
मॉडर्न बास्केट में बिक रही फफूंद लगी केक, खरीददार ने लगाए आरोप, दिखाओ फफूंद लगी केक, स्वस्थ से हो रहा खिलवाड़

कटनी। बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चौरसिया गार्डन के सामने मौजूद मॉडर्न बास्केट नामक दुकान में फफूंद लगी केक बेचे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक बच्चे ने जब मॉडर्न बास्केट नामक स्टोर से 10 रुपए की केक खरीदी और जब उसे घर जाकर खोला तो उसके निचले हिस्से में फफूंद लगी थी।
बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर निवासी सौरभ शर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उनके बेटे राघव शर्मा ने गत शनिवार को चौरसिया गार्डन के सामने मौजूद मॉडर्न बास्केट स्टोर से अन्य सामान के साथ 10 रुपए वाली केक खरीदी थी। घर आने के बाद बच्चे ने केक को रख दिया। आज जब उसने खाने के लिए उसका रैपर खोला और केक बाहर निकाला तो केक के निचले हिस्से में फफूंद लगी थी। फफूंद वाली केक बेचे जाने का आरोप लगाते हुए बच्चे के पिता ने कहा कि स्टोर के द्वारा घटिया किस्म की सामग्री बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे स्टोर संचालकों की नियमित जांच कराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जानी चाहिए।
इनका कहना है
इस संबंध में बात करते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फूड सेफ्टी ऑफिसर को भेज कर मॉडर्न बास्केट की जांच कराई जाएगी जांच में जो भी बातें सामने आएगी उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित