4 वर्ष से लापता महिला को खितौली चौकी पुलिस किया दस्तयाब, बिना बताए लापता हो गई थी महिला

Oplus_131072

4 वर्ष से लापता महिला को खितौली चौकी पुलिस किया दस्तयाब, बिना बताए लापता हो गई थी महिला

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयरागढ़ कृष्णपाल सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव द्वारा गुमशुदा महिलाओं की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके पालन में आज 23 अक्टूबर को गुमशुदा मालती सिंह गौड़ पति रामलाल सिंह गौड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिडरा थाना बरही जिला कटनी को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। विगत 1.6.2019 को रामलाल सिंह पिता प्रभु दयाल सिंह  निवासी ग्राम मेंडरा थाना बरही द्वारा चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी श्रीमती मालती बाई बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी गुमशुदा महिला के बारे में जानकारी हेतु  मुखबिर लगाए गए थे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी दस्त्यावी हेतु प्रचार प्रसार किया गया। पुलिस के अथक प्रयासों के  फलस्वरूप गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व भी चौकी खितौली द्वारा इंदौर से एक नाबालिग बालिका को सकुशल दस्त्याव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया था, इसी क्रम में खितौली चौकी थाना बरही द्वारा पुनः गुम महिला को विदिशा से बुलवाकर दस्त्यावी उपरांत सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल चौकी प्रभारी खितौली, प्रधान आरक्षक दिलीप कोल, आरक्षक आशीष पटेल, सैनिक बृजेश सिंह, मोहन यादव, सैनिक श्याम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

4 वर्ष से लापता महिला को खितौली चौकी पुलिस किया दस्तयाब, बिना बताए लापता हो गई थी महिला

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयरागढ़ कृष्णपाल सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव द्वारा गुमशुदा महिलाओं की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके पालन में आज 23 अक्टूबर को गुमशुदा मालती सिंह गौड़ पति रामलाल सिंह गौड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिडरा थाना बरही जिला कटनी को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। विगत 1.6.2019 को रामलाल सिंह पिता प्रभु दयाल सिंह निवासी ग्राम मेंडरा थाना बरही द्वारा चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी श्रीमती मालती बाई बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी गुमशुदा महिला के बारे में जानकारी हेतु मुखबिर लगाए गए थे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी दस्त्यावी हेतु प्रचार प्रसार किया गया। पुलिस के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व भी चौकी खितौली द्वारा इंदौर से एक नाबालिग बालिका को सकुशल दस्त्याव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया था, इसी क्रम में खितौली चौकी थाना बरही द्वारा पुनः गुम महिला को विदिशा से बुलवाकर दस्त्यावी उपरांत सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल चौकी प्रभारी खितौली, प्रधान आरक्षक दिलीप कोल, आरक्षक आशीष पटेल, सैनिक बृजेश सिंह, मोहन यादव, सैनिक श्याम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा