जब वापस मिली 5 वर्षीय मासूम मिस्टी तो भर आई मां की आंखें, कोतवाली पुलिस की तत्परता से सुरक्षित परिजनों से मिली बालिका
कटनी। कोतवाली पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता के चलते आज एक 5 वर्षीय अबोध बालिका मिष्ठी साहू सुरक्षित परिजनों के पास पहुंच गई।
दरअसल बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बरछेका निवासी मनीष साहू निवासी अपनी पत्नी एवं 5 वर्षीय पुत्री मिष्ठी के साथ शासकीय अस्पताल कटनी में इलाज कराने आए थे। अस्पताल परिसर में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण उनकी पुत्री मिष्ठी साहू अचानक भीड़ में गुम हो गई। परिजनों ने अस्पताल परिसर में काफी तलाश किया मगर बच्ची कहीं पता नहीं चला। घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय को प्राप्त होते ही उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पुलिस स्टाफ को तत्काल अस्पताल भेजा तथा बालिका की खोजबीन एवं दस्तयाबी के लिए टीम को लगाया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सर्च के दौरान शासकीय अस्पताल परिसर के बाहर बालिका को रोते हुए घूमते देखा गया। पूछताछ करने पर बालिका ने अपना नाम मिष्ठी साहू बताया। तत्पश्चात कोतवाली पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया। मिष्ठी साहू के सकुशल मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता एवं मानवीय पहल की सराहना करते हुए समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बेटी को सुरक्षित वापस पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और नम आंखों से उसने थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया।
