माता-पिता ने मोबाइल दिलवाने से मना किया तो रूठ कर घर से निकल गई बालिका, पैसे कमाने की चाहत में पहुंच गई दिल्ली, बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, परिजनो के किया सुपुर्द

माता-पिता ने मोबाइल दिलवाने से मना किया तो रूठ कर घर से निकल गई बालिका, पैसे कमाने की चाहत में पहुंच गई दिल्ली, बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, परिजनो के किया सुपुर्द

कटनी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करना है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पु. अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया एंव उनकी टीम के व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
थाना प्रभारी श्री दहिया ने बताया कि 22 अक्टूबर 25 को थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से बिना बताऐ कही चली गई है। महिला ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि उसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। महिला की शिकायत के आधार पर थाने में धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आज 14 नवंबर 25 को दिल्ली से बालिका को दस्तयाब किया गया। बच्ची को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसके माता पिता उसे मोबाईल खरीदने के लिये पैसे नही दे रहे थे। जिस बात से नाराज होकर वह बिना बताये घर से पैसे कमाने चली गई थी। कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, सउनि. ध्रुव सिह, म.प्र.आर. वंदना उईके, कोमल सिह की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post