मां ने डांटा तो कटनी से भाग कर मुंबई बुआ के घर पहुंची नाबालिक बालिका, कोतवाली पुलिस की तत्परता से सुरक्षित हुई घर वापसी, थाना प्रभारी ने दी समझाइश

Oplus_16777216

मां ने डांटा तो कटनी से भाग कर मुंबई बुआ के घर पहुंची नाबालिक बालिका, कोतवाली पुलिस की तत्परता से सुरक्षित हुई घर वापसी, थाना प्रभारी ने दी समझाइश

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा नाबालिग बालक, बालिकाओं के गुमशुदगी संबंधी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए, ऐसे मामलों में प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर बालक, बालिकाओं की सकुशल दस्तयावी ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गत 06 अक्टूबर 2025 को थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी 16 वर्षी है बेटी बिना बताए घर से लापता है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी। फरियादिया को संदेह था कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा परिजनों, आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर, स्कूल परिसर एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा बालिका की तलाश हेतु सतत प्रयास किए गए। तलाश के दौरान सूचना मिली कि नाबालिग बालिका मुंबई स्थित अपनी बुआ के घर गई है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संपर्क स्थापित कर बालिका को सकुशल कटनी वापस लाया। आज 11 अक्टूबर को बालिका को दस्तयाव कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा बालिका की काउंसलिंग की गई। पूछताछ में बालिका ने बताया कि मां के डांटने से नाराज होकर वह बिना बताए ट्रेन से मुंबई अपनी बुआ के पास चली गई थी। बालिका के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राखी पाण्डेय, सउनि. रमेश शरण मिश्रा की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली