पुलिस को चकमा देकर 20 साल से काट रहा था फरारी, घर आया तो बड़वारा पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, भेजा जेल
कटनी। विगत 20 वर्षों से लगातार चकमा देकर फरार चल रहे स्थाई वारंटी को बड़वारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा गंभीर अपराधों में फरार अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में 20 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। माननीय जेएफएमएफसी न्यायालय कटनी श्री शरद भामकर के प्रकरण क्र. 1132/04 धारा 457,380 भादवि के आरोपी रिक्की उर्फ रक्कू उर्फ राकेश पिता लाल पुतिया बर्मन उम्र 45 साल निवासी गणेशपुर का माननीय न्यायालय द्वारा 24 अगस्त 2005 को गैरम्यादी वारंट जारी किया गया था।
उक्त स्थाई वारंटी आज तक लुकता छिपता रहा। वह हर संभव प्रयास के बावजूत पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहा था। आज 25 सितंबर 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्थाई वारंटी अपने घर ग्राम गणेशपुर आया हुआ है। बड़वारा थाने से सउनि रामनाथ साकेत एवं टीम को ग्राम गणेशपुर रवाना किया गया। वारंटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। उसे टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए बड़ी मशक्कत से पकड़ा गया। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शुदा स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि विक्रम सिंह, प्रआर. राजकुमार सिंह, प्रआर लालजी यादव, प्रआर. वरिन्द्र कुमार चढ़ार, आर. रवि कुमार कोरी, आर. संतोष यादव, आर गौरीशंकर राजपूत, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।
