सूफी संतों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन की चेतावनी, मुरीदों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
बड़वारा। जिले के बड़वारा थाने में गुरुवार को सूफी संत हजरत बाबा साधु हसन शाह और बदरुद्दीन उर्फ गुड्डू बाबा के अनुयायियों (मुरीदों) ने सोशल मीडिया पर संतों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई है। मुरीदों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने टिप्पणी करने वाले तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की तो वे पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। सूफी संतों से गहरी आस्था रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि जबलपुर के कुछ तथाकथित पत्रकारों ने उनके पीरो मुर्शिद, सूफी संत हजरत बाबा साधु हसन शाह और हजरत बाबा बदरुद्दीन उर्फ गुड्डू बाबा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया लेखन में अशब्द एवं अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है। शिकायत लेकर आए मुरीदों के प्रतिनिधि मोहम्मद इसराइल ने बताया कि हमारे पीरों मुर्शिद, हजरत साधु हसन शाह और सुभान अल्लाह शाह दरगाह के गद्दीनशीन हजरत बाबा बदरुद्दीन उर्फ गुड्डू बाबा, समाज के भीतर कौमी एकता, सद्भाव और प्रेम का पाठ पढ़ाते हैं। इसके बावजूद, 19 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक कथित पत्रकार ने अशोभनीय और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए एक दुर्भावनापूर्ण लेख प्रसारित किया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य अफवाह और भ्रम फैलाना है।
मुरीदों का कहना है कि इस आपत्तिजनक टिप्पणी से न सिर्फ कटनी या मध्य प्रदेश, बल्कि देशभर में फैले लाखों मुरीदों की आस्था और भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
मोहम्मद इसराइल ने आगे बताया, आज हमने बड़वारा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। हम पूरे मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भ्रम फैलाने वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हमने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस पर त्वरित और सख्त कार्यवाही नहीं होती है, तो हम सभी मुरीद भाई सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।








