होली एवं इर्द में कानून व्यवस्था बनाए रखने विजयराघवगढ़ थाने हुई शांति समिति की बैठक

होली एवं इर्द में कानून व्यवस्था बनाए रखने विजयराघवगढ़ थाने हुई शांति समिति की बैठक

Oplus_131072

कटनी। होली और रमजान के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व मनाए जाने को लेकर विजयराघवगढ़ थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के विषय में विचार विमर्श किया गया।

जानकारी देते हुए विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली और ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से विजयराघवगढ़ थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। जिसमें प्रमुख विषयों जैसे ड्रिंक एंड ड्राइव, लाउड स्पीकर की अधिक ध्वनि एवं अन्य चीजों पर लगाम लगाने और चालानी कार्यवाही की बात मौजूद लोगों को विस्तार से बताई गई। बैठक में थाना प्रभारी रितेश शर्मा के साथ नगर परिषद अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। जिनके द्वारा भी उत्तम जल आपूर्ति की बात कही गई। साथ ही बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित करने की बात कही गई।

इस दौरान थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ श्री शर्मा, तहसीलदार डॉक्टर विनोद, उदयराज सिंह, हरिओम बर्मन, मनीष मिश्रा, आशुतोष सराफ़, एवं पत्रकार बंधु जागेश्वर मिश्रा नईम खान अजय त्रिपाठी, हंसराज सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित