भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, चोरी, धोखाधड़ी सहित कुल 22 शिकायतें लेकर पहुंचे पीड़ित, पुलिस अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
कटनी। नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आज 27 जनवरी 2026 को प्रातः 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, कटनी में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, चोरी, धोखाधड़ी सहित कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी प्रकरणों का परीक्षण कर उनके शीघ्र निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मामलों के समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर शिकायतकर्ताओं को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के उपरांत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी प्राप्त शिकायतों के संतोषजनक एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।








