स्मैक के साथ पकड़ी गई शातिर महिला, पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध विक्रय की 15 मामले हैं दर्ज, कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

Oplus_16908288

स्मैक के साथ पकड़ी गई शातिर महिला, पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध विक्रय की 15 मामले हैं दर्ज, कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

कटनी। स्मैक बेच रही एक महिला को कोतवाली पुलिस ने खिरहनी क्षेत्र से रंगेहाथों गिरफ्तार किया। महिला के कब्जे से 75 हजार रू की स्मैक कोतवाली पुलिस ने बरामद की है। जिस महिला को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया उसके खिलाफ पहले से ही स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध विक्रय के 15 मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने और अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, साथ ही खिरहनी फाटक क्षेत्र में विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज 04 नवंबर 2025 को दौरान ईलाका भ्रमण के दौरान रेल्वे ग्राउण्ड के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। जिस पर काफी देर तक नजर रखने पर उसका आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। आप को बता दें की खिरहनी क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा अवैध मादक पदार्थ विक्रय किए जाने की सूचना लगातार प्राप्त होती रहती है। जब महिला स्टाफ उस महिला के पास जाने लगा तो पुलिस को देखकर वह गली के अंदर जाने लगी। जिसे रोका गया तो वह काफी घवराने लगी। महिला से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम कुसुम बाई निषाद पति स्व. बाबुल निषाद उम्र करीब 60 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक कटनी बताया। महिला काफी घबराई हुई और अपने हाथ में लिए हुए पर्स को छिपाने का प्रयास कर रही थी। महिला अधिकारी द्वारा महिला से उसका पर्स चैक कराने को बोला गया जो पर्स की चैन खोल कर दिखाई जिसमें एक काले रंग की पालीथीन थी, जिसके अंदर 1 पारदर्शी पैकेट में हल्के भूरे रंग का पाउडरनुमा पदार्थ दिखाई दिया। जो देखने में स्मैक की तरह दिखाई दे रहा था। महिला से पूछने पर उसके द्वारा भी पुड़िया में स्मैक होना बताया गया। मौके पर ही बरामद मादक पदार्थ को चैक करने की कार्यवाही की गई जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक होने की पुष्टि हुई एवं वजन करने पर अवैध मादक पदार्थ की कुल मात्रा 7.45 ग्राम पाई गई जिसका बाजार मूल्य करीब 75000 रू है। आरोपिया का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पहले से दर्ज है रिकॉर्ड
आरोपिया के अपराधिक पृष्ठभूमि का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुसुम बाई निषाद एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक एवं शराब के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए हैं। आरोपिया के विरूद्ध 15 प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. नेहा मौर्य, उनि. महेन्द्र जायसवाल, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह एवं आर. दीपक तिवारी की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

शोभायात्रा एवं जुलूस के साथ कटाये घाट मेले का शुभारंभ आज से, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में दोपहर 3 बजे मधई मंदिर से प्रारंभ होगी भव्य शोभायात्रा