जिले के विभिन्न थानों ने विद्यालयों में चलाया जन-जागरूकता कार्यक्रम, मुस्कान विशेष अभियान के तहत हो रहा आयोजन

जिले के विभिन्न थानों ने विद्यालयों में चलाया जन-जागरूकता कार्यक्रम, मुस्कान विशेष अभियान के तहत हो रहा आयोजन

कटनी पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मुस्कान विशेष अभियान के तहत आज जिले के अनेक थानों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमो की कड़ी में थाना रीठी में कन्या हाई स्कूल रीठी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्राओं को गुड टच–बैड टच, साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर अनावश्यक मैसेज से सतर्क रहने एवं बाल विवाह से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में चौकी झिंझरी थाना माधवनगर क्षेत्र में संदीपनी स्कूल झिंझरी में तथा थाना विजय राघवगढ़ क्षेत्र के हाई स्कूल देवरा कला में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग एवं गुड टच-बैड टच विषय पर विस्तार से समझाया गया। थाना उमरिया पान में महर्षि विद्या मंदिर स्कूल बनेहरी तथा थाना कुठला में JPV DAV स्कूल में इसी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही थाना बरही क्षेत्र के ग्राम डोकरिया में भी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों को बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। मुस्कान विशेष अभियान का उद्देश्य बालक-बालिकाओं की सुरक्षा, गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं बाल अपराधों की रोकथाम के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ऑनलाइन सट्टे का गढ़🌟 कटनी में बैठ कर सतना, मैहर रीवा में संचालित करता है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मुक्कु ने ऐसी चलाई चकरी की बन बैठा करोड़ों का आसामी, कभी दुकानों में काम करने वाला अब है बड़ा कारोबारी…

🌟हद है भाई🌟 बिना किसी वैध स्वीकृति के बीच बजार तन गई तीन मंजिला दुकान, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से कई बार हुई शिकायत, रुकने के बजाय दोगुनी तेजी से हुआ काम, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, सिल्वर टॉकीज रोड महावीर मिष्ठान का मामला…