ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान की अनोखी पहल, फिर लगाया निशुल्क स्वस्थ शिविर, अमगांव, बखलेटा एवं नेगवा पंचायत के सात सैकड़ा लोगों ने लिया लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान की अनोखी पहल, फिर लगाया निशुल्क स्वस्थ शिविर, अमगांव, बखलेटा एवं नेगवा पंचायत के सात सैकड़ा लोगों ने लिया लाभ

कटनी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। गत दिवस युवा समाजसेवी श्री चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत अमगवां, बकलेहटा एवं नैगवां के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशाल स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 8 सैकड़ा ग्रामीणों ने पहुंचकर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लिया।
उक्त शिविर का आयोजन जनपद अध्यक्ष श्री साहू, जनपद सदस्य संतोष पटेल एवं ऋषि अग्रवाल अमगांव के कुशल मार्गदर्शन में युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान के द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए पंकज, हजारीलाल कुशवाहा बखलेटा सरपंच, उमेद कुशवाहा, संतोष कुमार, गिरवर सिंह नेगवा सरपंच एवं सभी साथियों ने अभूतपूर्व योगदान दिया। सामूहिक प्रयासों से इस अभियान में 800 से अधिक लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। शिविर आयोजन कर्ता शशांक सिंह चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि सभी के समर्पण और एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए अमगांव, बखलेटा एवं नेगवा पंचायत के सभी सहयोगियों एवं जनता का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ समाज के हित में कार्य जारी रखा जाएगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान की अनोखी पहल, फिर लगाया निशुल्क स्वस्थ शिविर, अमगांव, बखलेटा एवं नेगवा पंचायत के सात सैकड़ा लोगों ने लिया लाभ