मुस्कान विशेष अभियान के तहत बस स्टैंड पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, परिजनो को किया सुपुर्द

Oplus_16908288

मुस्कान विशेष अभियान के तहत बस स्टैंड पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, परिजनो को किया सुपुर्द

कटनी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालक बालिका की अधिक से अधिक दस्तयाबी करना है। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पु. अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचीसिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राखी पांडे एवं चौकी बस स्टैंड प्रभारी उपनि. सिद्धार्थ राय एंव उनकी टीम ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित उसे घर पहुंचने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त 25 को चौकी क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया। विवेचना के दौरान आज 17 नवंबर 25 को अपह्त बालिका की दस्तयाबी जिला चंपारण बिहार से की गई। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनि. सिद्धार्थ राय, स.उ.नि बाल गोविंद प्रजापति, आरक्षक अनमोल सिंह, रोहित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत