मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत जिले के 200 वरिष्ठ नागरिक कल बुधवार को होंगे रवाना, स्पेशल ट्रेन से रामेश्वरम के लिए रवाना होंगे तीर्थ यात्री

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत जिले के 200 वरिष्ठ नागरिक कल बुधवार को होंगे रवाना, स्पेशल ट्रेन से रामेश्वरम के लिए रवाना होंगे तीर्थ यात्री

Oplus_131072

कटनी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार 5 मार्च को जिले के 200 तीर्थयात्री भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से दोपहर 2 बजे कटनी मुख्य स्टेशन से रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। तीर्थ यात्रा हेतु कटनी जिले के लिए 200 बर्थ आवंटित की गई है।  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम यात्रा हेतु शहरी क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी, जनपद पंचायतों व नगर पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कटनी को जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित करने तथा चयनित यात्रियों को बुधवार 12 बजे तक मुख्य रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने हेतु अपने स्तर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री यादव ने स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के स्वागत सत्कार की व्यवस्था करने सहित बैठक व्यवस्था, बैटरी युक्त माईक एवं साउण्ड, बैनर, हरी झंडी, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, टिकट वितरण करने एवं अन्य सहायता हेतु निकायवार पृथक-पृथक कर्मचारियों को बैठने हेतु 10 स्टाल की व्यवस्था कराने के निर्देश आयुक्त नगर निगम कटनी को दिए है। डिप्टी कलेक्टर एवं तीर्थ यात्रा प्रभारी श्री विवेक गुप्ता ने टिकट वितरण सहित अन्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले के तीर्थयात्रियों से दोपहर 12 बजे तक कटनी मुख्य स्टेशन में पहुंचने का आग्रह किया है।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी