मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित

Oplus_16777216

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित

कटनी। मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शहरी विकास के क्षेत्र से जुड़े अग्रणी उद्यमियों, विषय विशेषज्ञों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को इन्दौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अन्तर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उपायुक्त शैलेश गुप्ता नें स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण मेयर इन काउंसिल सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित करने हेतु संपूर्ण कार्य व्यवस्थाओं का प्रभारी सुधीर मिश्रा कार्यपालन यंत्री तथा नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल को नियुक्त करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्वों का आबंटन किया है।
इस संबंध में उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा एक आदेश जारी करते हुए कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, मुख्य स्टोर्स शाखा को एल ई डी, इंटरनेट, बैनर, बैकड्राप, स्वल्पाहार, फूल माला, बुके, पेयजल की व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। जबकि मंच एवं बैठक व्यवस्था मंच संचालन, कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने, पार्किंग आदि की व्यवस्था, बैकर्स एवं असाशकीय संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करनें हेतु विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे है। इसके साथ ही प्रभारी कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त स्टाफ को नगर के प्रधान मंत्री आवास योजना 1.0 एवं 2.0 के हितग्राहियों को आमंत्रित करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post