अचानक लापता हुई दो सगी बहनों को उमरियापान पुलिस ने गुजरात अहमदाबाद से किया दस्तयाब, पुलिस की सक्रियता से परिजनों के चेहरे खिले

अचानक लापता हुई दो सगी बहनों को उमरियापान पुलिस ने गुजरात अहमदाबाद से किया दस्तयाब, पुलिस की सक्रियता से परिजनों के चेहरे खिले

कटनी। मुस्कान विशेष अभियान के तहत उमरिया पान पुलिस ने थाना क्षेत्र से अचानक लापता हुई दो नाबालिक सगी बहनों को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द किया है। उमरिया पान पुलिस की तत्परता के कारण बेटियों के सुरक्षित वापस लौट आने पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करना है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पु. अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्ग दर्शन में उमरियापान पुलिस व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिग गुमशुदा लड़कियों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक लड़कियां उम्र 15साल 10 माह और उसकी बहिन 13 वर्ष की घर से बिना बताऐ कही चली गई है। जिनका पता नहीं चल पा रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट में अपराध क्रमांक 193/25 धारा 137(2) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दोनों नाबालिग सगी बहनों को अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। कार्यवाही में उप निरीक्षक थाना प्रभारी दिनेश तिवारी, Asi गया प्रसाद मंगोरे, प्रआर अजय तिवारी, अजय सिंह, आशीष मेहरा, आरक्षक योगेश पटेल , मनोज कुम्हरे, मोहन मुबेल, अनिल पांडेय, नीलेश पटेल, महिला आरक्षक दुर्गा शुक्ला, महिला आरक्षक नैना कश्यप पुलिस लाइन कटनी एवं सायबर सेल कटनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post